A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र चैत्र नवरात्र का पहला दिन आज, जानिए राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन

चैत्र नवरात्र का पहला दिन आज, जानिए राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन

28 मार्च को पड़ने वाली अमावस्या भौमवती अमावस्या है। इस अमावस्या में देवी की उपासना से विशेष फल प्राप्त होता है, हालांकि आज सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक ही यह अमावस्या रहेगी, उसके बाद तो चैत्र की नवरात्र शुरू हो जायेंगे। जानिए राशिनुसार कैसे बीतेगा आपका दिन

मिथुन राशि

मिथुन राशि
इस राशि के जातकों ने अगर थोड़ी भी मेहनत की है, तो उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा। शिक्षकगण प्रसन्न रहेंगे और परीक्षा में सफलता पाने के प्रबल योग हैं। नौकरीपेशा जातको के लिए भी यह अवसर शुभ होगा। कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग निवेश करते समय धैर्य से निर्णय लें। सितारे आपके साथ हैं। कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है।

आज आप 4 मुट्ठी चावल और 2 मुट्ठी साबुत हरी मूंग अलग- अलग कटोरियों में रखकर उनपर एक -एक कपूर और एक -एक रुपये का सिक्का रखें। इनके सामने 51 बार मंत्र पढ़कर मूंग की दाल देवी के सामने चढा दें। कपूर भैरवनाथ को अर्पित करें। चावल और दाल किसी वृद्ध स्त्री को दें और सिक्के किसी गरीब को दान करें।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News