आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर में धूमधाम से मां दुर्गा का स्वागत किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे भी देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नवरात्र आरंभ होने पर इस पर्व के पहले दिन देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवरात्र सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए स्वयं को समर्पित करने के हैं। नवरात्र सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।'
Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
एक दूसरे ट्वीट पीएम मोदी ने मां शैलपुत्री से प्रार्थना का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके साथ लिखा, 'यह नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यहां एक स्तुति है जो उन्हें समर्पित है।'
नवरात्र के अवसर पर इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं, Whatsapp-Facebook पर करें पोस्ट
आपको बता दें कि नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई है जो 14 अक्टूबर को समाप्त होंगे। इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक दिन पड़ने के कारण नवरात्र 8 दिन के पड़ रहे हैं।
Latest Lifestyle News