A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 8th Day Of Navratri: नवरात्र के आठवें दिन करें महागौरी की पूजा, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

8th Day Of Navratri: नवरात्र के आठवें दिन करें महागौरी की पूजा, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

महागौरी को श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता है। नवरात्र के आठवें दिन यानि महाअष्टमी को कन्या पूजन भी किया जाता है।

Navratri 2019- India TV Hindi Navratri 2019

8th Day Of Navratri: नवरात्र के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन को महाअष्टमी भी कहा जाता है। मान्यता है कि नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा करने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और दुख-दरिद्रता मिट जाती है।

ऐसा है महागौरी का स्वरूप

धार्मिक मान्यता के अनुसार महागौरी का वर्ष सफेद है। इनके आभूषण भी इसी रंग के हैं। इसी वजह से महागौरी को श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता है। इनकी चार भुजा है। मां का वाहन वृषभ है और महागौरी सिंह की सवारी भी करती हैं। 

ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी गुफा मंदिर के प्रवेश पर लगा सोने से बना हुआ द्वार, देखें तस्वीरें

ये है पूजन विधि

अष्टमी के दिन सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद घर के मंदिर में लकड़ी की चौक पर महागौरी की प्रतिमा स्थापित करें। मां के आगे दीपक जलाएं और फल, फूल अर्पित करें। मां की आरती के बाद कन्या पूजन करें। 

महाअष्टमी का शुभ मुहूर्त

6 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 56 मिनट तक महागौरी के पूजन का शुभ मुहूर्त है। शाम को 10:30 से 11:18 तक भी पूजा का मुहूर्त है।

Also Read:

Dussehra 2019: जानें कब है दशहरा, साथ ही जानिए विजयदशमी का शुभ मुहूर्त और महत्व

Durga Puja 2019: दोस्तों और करीबियों को यह खास मैसेज भेजकर दें दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

Latest Lifestyle News