A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र नवरात्र का आठवां दिन: इस दिन महागौरी की ऐसे करे पूजा, मिलेगी हर बाधा से मुक्ति

नवरात्र का आठवां दिन: इस दिन महागौरी की ऐसे करे पूजा, मिलेगी हर बाधा से मुक्ति

नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के रुप महागौरी की पूजा की जाती है। मां का ध्यान करने से व्यक्ति को आत्मिक ज्ञान की अनुभूति होती है उसके भीतर श्रद्धा विश्वास व निष्ठ की भावना बढ़ाता है। जानिए पूजा विधि...

mahagauri

उपासना मंत्र
श्वेते वृषे समारुढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दघान्महादेवप्रमोददा।।

इस चीज का लगाएं भोग
इस दिन मां को नारियल, पूडी, हलवा, चना का भोग लगाएं। इससे मां प्रसन्न होती है।

जरुर कराएं कन्याओं को भोजन
इस दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना बहुत ही शुभ माना जाता है। कुवांरी कन्याओं को अन्नपूर्णा का स्वरुप माना जाता है। जो कि महागौरी का एक रुप है। इसलिए कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के बाद भेट के रुप में कोई चीज य़ा पैसे हे, तो अच्छा मिलेगा।

Latest Lifestyle News