A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वाहन खरीदने की है चाहत, तो नवरात्र में ऐसे करें पूजा

वाहन खरीदने की है चाहत, तो नवरात्र में ऐसे करें पूजा

अगर आप चाहते है कि आपके पास भी वाहन हो, लेकिन कई अड़चने आने के कारण आप वाहन नहीं खरीद पा रहे है, तो नवरात्र के दिनों में इस तरह मां दुर्गा की पूजा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। जानिए पूजा करने की विधि के बारें में।

navratri

  • पूजन स्थान में दक्षिणावर्ती शंख में जल रखकर रोजाना इसका पूजन करें।
  • नवरात्र में मां की आराधना करने के साथ-साथ इस मंत्र की दो माला रोजाना करें।

सिंहासनगता नित्यं पद्याश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी।।

  • नवरात्र के दिनों में कन्याओं को भोजन जरुर कराएं। इससे मां दुर्गा की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। इसके साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।
  • जिस प्रकार के वाहन प्राप्ति की इच्छा हो, उसकी आकृति भोजपत्र पर अनार की कलम और लाल चन्दन व केसर की स्याही से बना लें। उसके पश्चात उस भोजपत्र को मां दुर्गा के सामने रख दें।

 

Latest Lifestyle News