Narsingh Jayanti 2018
धनु राशि
अगर आपको अपने किसी भी कार्य में अपनी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पा रहा है, तो आज के दिन भगवान शंकर की ऐसी तस्वीर बाजार से खरीदकर लाएं, जिसमें भगवान शंकर की जटाओं के ऊपर अर्ध चन्द्रमा बना हो। इस तस्वीर को आप अपने मन्दिर में रख सकते हैं। अगर आपको तस्वीर न मिले तो आप इस तरह का कोई पोस्टर भी खरीद सकते हैं। चूंकि पोस्टर बहुत बड़ा होता है और संभव है वो मन्दिर में न आ पाये तो आप उसे घर के किसी ऐसे हिस्से में लगा सकते हैं, जहां पर बाहर आते-जाते समय आपकी नजर पड़े, लेकिन यहां एक बात का ध्यान जरूर रखें कि भगवान शिव की तस्वीर या पोस्टर को अपने बेडरूम में बिल्कुल न लगाएं। आज के दिन चन्द्रमा सहित भगवान शिव की तस्वीर लगाने से आपको जल्द ही अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलने लगेगा।
मकर राशि
अगर आप हर वक्त परेशान से रहते हैं या छोटी-छोटी बातों पर आपको गुस्सा आने लगता है, तो आज के दिन चार कपूर की टिकिया लें। अब उनमें से पहले दो कपूर की टिकिया जलाकर भगवान शिव की आरती करें। फिर बाकी की दो टिकिया लेकर घर के बाहर जला दें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी परेशानी धीरे-धीरे कम होने लगेगी। साथ ही आपके गुस्से पर भी कंट्रोल होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News