A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बुधवार: नरक चतुर्दशी के दिन बन रहा है अच्छा संयोग, इन राशियों को मिलेगा अधिक लाभ

बुधवार: नरक चतुर्दशी के दिन बन रहा है अच्छा संयोग, इन राशियों को मिलेगा अधिक लाभ

नरक चतुर्दशी के दिन यम के निमित दीपदान करने का बहुत महत्व है। आज के दिन सवार्थसिद्ध योग बन रहा है। यह योग सुबह 06:38 से लेकर अगली सुबह 07:26 तक रहेगा।

HOROCSOPEImage Source : ptiHOROCSOPE

धनु राशि
इस राशि वालों आज आपके रुके हुए काम पूरे हो जायेंगे। विवाह के योग्य युवतियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। आज आपका कोई पुराना साथी घर पर आस सकता है, जिसके आने से घर में जश्न का माहौल बन जाएगा। 

इस राशि के जो लोग सैल्समैन है आज टारगेट समय से पहले पूरा हो जायेगा। फैशन डिज़ाइनरों के लिये भी आज का दिन उपलब्धि दिलाने वाला रहेगा। आज आपको बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। कुत्ते को रोटी खिलाएं सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी।

मकर राशि
इस राशि वालों का दिन खुशियों से भरा रहेगा। इस राशि  के जो लोग बिल्डर है आज कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। जो छात्र फाइन आर्ट की फील्ड से है आज उनकी तारीफ होगी। शिक्षकों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।

आज नए लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। आने वाले समय में ये आपका लिए लाभकारी होगा। आज वर्कप्लेस पर कोई गिफ्ट मिलेगा, जिससे आप फूले नहीं समाएंगे ।  मन मुताबिक काम पूरे होंगे। आज आपको बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिल सकता है। गौशाला में आर्थिक सहयोग करें लाभ होगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News