छींक नहीं होती अशुभ, जानिए इस तरह की छींको का अर्थ
आप जानते है कि छींक अशुभ नहीं बल्कि शुभ मानी जाती है। यह बात ज्योतिष और शास्त्रों में माना गया है। वहीं अगर आपको छींक तबियत खराब होने की वजह से आ रही है तो इसका कोई प्रभाव नहीं होता है। जानिए किसी को छींक आने का क्या अर्थ है।
sneezing
अगर आप भोजन करने जा रहे है या फिर कर चुके है और आपको छींक आ जाए तो यह शुभ मानी जाती है। इसक मतलब है कि आपको अधिक स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।
अगर आप कोई शुभ काम कर रहे हो और आपको छींक आ जाएं तो उस काम को करने पर थोड़ी अड़चन आ सकती है, लेकिन अगर दूसरी छींक आ जाए तो सब काम बिना किसी रुकावट के पूरे होगे।
अगर आपके साथ किसी भी तरह के छींक को लेकर अपशगुन हो तो उसी समय "ऊं राम रामेति शांति शांति" का जप कर लें या फिर पास के किसी मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ा आए।