नई दिल्ली: हिंदू धर्म सहित लगभग हर धर्म में माना जाता है कि अगर कोई काम करते, कहीं जाते समय छींक आ जाए तो आगे वो काम नहीं करना चाहिए। इससे आपका अशुभ होता है। आम बोल चाल की भाषा में कहे तो छींक को अशुभ माना जाता है।
ये भी पढ़े-
लेकिन आप जानते है कि छींक अशुभ नहीं बल्कि शुभ मानी जाती है। यह बात ज्योतिष और शास्त्रों में माना गया है। वहीं अगर आपको छींक तबियत खराब होने की वजह से आ रही है तो इसका कोई प्रभाव नहीं होता है। जानिए किसी को छींक आने का क्या अर्थ है।
- अगर आप नए कपड़े पहनने जा रहे है और कोई छींक दे या फिर आप ही दे। तो इसे आप सोचने लगते है कि अब ये कपड़ा खराब हो जाएगा, लेकिन आपको बता दे कि इस छींक का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई दूसरे कपड़े मिलने वाले है।
- अगर आप किसी मरीज को लेकर हॉस्पिटल जा रहे हो और अगर घूसते ही आपको छींक आ जाए तो समझ लीजिए कि आपकी छींक आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकती है। लेकिन कई जगह इसे गलत माना जाता है।
- अगर आप कही जा रहे है और आपको कही आपको दुर्घटनावश किसी अशुभ प्राकृतिक संकेत को देख रहें हो और आपको छींक आ जाए तो समझ लीजिए आपके ऊपर से सभी अशुभ असर दूर हो गए हैं।
- अगर आप कहीं जा रहे है और पीछे से कोई छींक दे तो समझ लीजिए कि आप जिस काम के लिए जा रहे है वो काम जरुर पूरा होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और छींको का अर्थ
Latest Lifestyle News