tirupata bala ji
- वेंकटेश्वर स्वामी यानी बालाजी की मूर्ति का पिछला हिस्सा अनोखा है। यह हमेशा नम रहता है। साथ ही अगर इस मूर्ति के पीछे ध्यान लगाकर सुनें तो समुद्र की लहरों की आवाज आती है।
- इस मंदिर में स्थित तिरुपति जी की मूर्ति अपने आप में सबसे अनोखी है। साथ ही चमत्कारी भी, क्योंकि इस पर पचाई कर्पूरम चढ़ाया जाता है, जो कि कपूर से मिलकर बना होता है। अगर इसे किसी साधारण पत्थर पर चढ़ाया जाए तो वह पत्थर कुछ ही देर में चटक जाएगा, लेकिन इस मूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पडता।
- तिरुपति मंदिर में वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति पर लगे हुए बाल उनके असली बाल हैं। कहा जाता है कि यह बाल हमेशा मुलायम और सुलझे हुए रहते है।
अगली स्लाइड में पढ़े रहस्यों के बारें में
Latest Lifestyle News