A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र करणी माता मंदिर की ये रोचक बातें सुन आश्चर्यचकित हो जाएगे आप

करणी माता मंदिर की ये रोचक बातें सुन आश्चर्यचकित हो जाएगे आप

राजस्थान के ऐतिहासिक नगर बीकानेर से लगभग 30 किलो मीटर दूर देशनोक में स्थित करणी माता का मंदिर जिसे चूहों वाली माता। जानिए इस मंदिर के बारें में खास बातें...

karni mata temple

दिया जाता है भक्तों को स्पेशल प्रसाद
इस मंदिर में रहने वाले चूहों की अपनी ही एक विशेषता है। इस मंदिर में सुबह 5 बजें मंगल आरती और शाम को 7 बजे आरती करते समय सभी चूहें अपने बिल से बाहर आ जाते है। यहां पर रहने वाले चूहों को काबा कहा जाता कहां जाता है।

मां को जो प्रसाद चढाया जाता है वो पहले चूहे खाते है। उसके बाद उसे भक्तों के बीच बांटा जाता है। इस चूहों की चील, गिद्ध और दूसरे जानवरो से रक्षा के लिए मंदिर में खुले स्थानो पर बारीक जाली लगी हुई है।

अगली स्लाइड में पढ़े और रोचक बातों के बारें में

Latest Lifestyle News