A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र करणी माता मंदिर की ये रोचक बातें सुन आश्चर्यचकित हो जाएगे आप

करणी माता मंदिर की ये रोचक बातें सुन आश्चर्यचकित हो जाएगे आप

राजस्थान के ऐतिहासिक नगर बीकानेर से लगभग 30 किलो मीटर दूर देशनोक में स्थित करणी माता का मंदिर जिसे चूहों वाली माता। जानिए इस मंदिर के बारें में खास बातें...

karni mata temple

इस मंदिर में आपको कालें रंग के चूहे नजर आएगे, लेकिन जिसे सफेद रंग का चूहा नजर आएगा। समझो उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो गई। इतना ही नहीं इस चूहे को देखने के लिए यहां पर भक्तों की काफी होड़ लगती है। इस मंदिर में साल के दोनो नवरात्र में अच्छी खासी भीड़ होती है और माता के मंदिर को सजाकर उत्सव भी मनाया जाता है। इस मंदिर के बनने के पीछे है रोचक कहानी। जानिए वो क्या है।

इस मंदिर को 15 वीं शताब्दी में राजपूत राजाओं ने बनवाया था। माना जाता है कि देवी दुर्गा ने राजस्थान में चारण जाति के परिवार में एक कन्या के रूप में जन्म लिया और फिर अपनी शक्तियों से सभी का हित करते हुए जोधपुर और बीकानेर पर शासन करने वाले राठौड़ राजाओं की आराध्य बनी।

सन् 1387 में जोधपुर के एक गांव में जन्मी इस कन्या का नाम वैसे तो रिघुबाई था पर जनकल्याण के कार्यों के कारण करणी माता के नाम से इन्हें पूजा जाने लगा। और यह नाम इन्हें मात्र 6 साल की उम्र में ही उनके चमत्कारों व जनहित में किए कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने दिया था।

अगली स्लाइड में पढ़े इस मंदिर के बनने के पीछे क्या है कारण

Latest Lifestyle News