गुरुवार के साथ बन रहा है बहुत ही खास नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी
चार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज मृगशिरा नक्षत्र के दौरान विभिन्न राशि वालों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या कौन-से उपाय करने चाहिए। जानिए इनके बारें में
धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इसके साथ ही मृगशिरा नक्षत्र है। जो कि दोपहर 02:04 तक रहेगा। इस नक्षत्र को आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से पांचवां नक्षत्र है। मृगशिरा का अर्थ होता है- हिरण का सिर। इसी के आधार पर मृगशिरा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह भी हिरण के सिर को ही माना जाता है और मृगशिरा नक्षत्र के माध्यम से हिरण के चंचल, कोमल और सौम्य स्वभाव की विशेषताएं प्रदर्शित होती हैं। जरुरी बात बता दें कि मृगशिरा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हिरण का सिर है, लेकिन सिंग वाला हिरण नहीं है।
मृगशिरा नक्षत्र के पहले दो चरण वृष राशि में आते है, जबकि शेष दो चरण मिथुन राशि में आते हैं। इसके अलावा मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल है। साथ ही मृगशिरा नक्षत्र का संबंध खैर के पेड़ से बताया गया है। जिन लोगों का जन्म मृगशिरा नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम 'व और क' अक्षर से शुरू होता है, उन लोगों को आज के दिन मृगशिरा नक्षत्र के दौरान खैर के पेड़, जिससे पान में खाने वाला कत्था बनता है, उसकी उपासना करनी चाहिए। साथ ही आज के दिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप खैर के पेड़ को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं।
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज मृगशिरा नक्षत्र के दौरान विभिन्न राशि वालों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या कौन-से उपाय करने चाहिए, जिससे लवमेट के साथ आपके संबंधों में मधुरता आयेगी, आपके जीवन में तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे, आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी, भाईयों के साथ संबंधों में आ रही खटास दूर होगी, कर्ज से मुक्ति मिलेगी, दाम्पत्य संबंधों से अचानक गायब हुई खुशियां फिर से बहाल होगी और जिन्दगी में सबकुछ फिर से ठीक गति से चलने लगेगा। इसके अलावा आपके बच्चों की तरक्की सुनिश्चित होगी, आर्थिक रूप से मिलने वाले आपके लाभ में बढ़ोतरी होगी और आपको नजर दोष से भी छुटकारा मिलेगा।
मेष राशि
अगर आप अपने लवमेट के साथ अपने संबंधों में मधुरता बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन एक पान का पत्ता लें और उस पर थोड़ा-सा कत्था लगाएं। अब उस पान के पत्ते को अच्छे से मोड़कर, एक सफेद रंग के कोरे कागज में लपेटकर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ाएं। आज के दिन ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके संबंधों में मधुरता आयेगी।
वृष राशि
अगर आप जीवन में तरक्की के नये रास्ते खोलना चाहते हैं तो आज के दिन आपको खैर के पेड़ की उपासना करना चाहिए, उसके आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। लेकिन अगर आपको आस-पास कहीं खैर का पेड़ न मिले तो आप इंटरनेट से खैर के पेड़ की फोटो डाउनलोड करके उसके दर्शन करें और आज पूरा दिन उसे अपने पास सहेज कर रखें। आज के दिन खैर के पेड़ की उपासना करने से आपके जीवन में तरक्की के नये रास्ते खुलने लगेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में