सालासर बालाजी हनुमान मंदिर, राजस्थान
सालासर बालाजी हनुमान मंदिर, राजस्थान
हनुमान जी का यह मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में है। गांव का नाम सालासर होने का कारण इन्हें सालासर वाले बालाजी के नाम से यह मंदिर प्रसिद्ध है। हनुमान जी की इस प्रतिमा में दाड़ी व मूंछ भी है। माना जाता है कि हनुमान जी की यह प्रतिमा एक किसान को ज़मीन जोतते समय मिली थी, जिसे सालासर में सोने के सिंहासन पर स्थापित किया गया है। यहां हर साल चैत्र एवं वैशाख की पूर्णिमा के दिन विशाल मेला लगता है। यहां आने वाले भक्तो के ठहरने के लिए मंदिर के चारों ओर धर्मशालाएं बनी हुई है।
श्री संकटमोचन मंदिर, वाराणसी
श्री संकटमोचन मंदिर, वाराणसी
इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की यह मूर्ति गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई है। इस मूर्ति में हनुमान जी दाएं हाथ में भक्तों को अभयदान कर रहे हैं और बायां हाथ उनके ह्रदय पर रखा है। हर बार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन सूर्योदय के समय हनुमान जी की यहां विशेष आरती होती है। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास ही भगवान श्री नृसिंह का मंदिर भी है।
अगली स्लाइड में पढ़े और हनुमान मंदिरों के बारें में
Latest Lifestyle News