A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र करवा चौथ: 100 साल बाद ऐसा महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में दें अर्ध्य

करवा चौथ: 100 साल बाद ऐसा महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में दें अर्ध्य

इस साल करवा चौथ में महासंयोग पड़ा है। जो कि 100 साल बाद पड़ा है। इस बार रोहिणी नक्षत्र, बुधवार, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं गणेश चतुर्थी का संयोग इसी दिन है जो ज्योतिषी के नजरिए से बहुत ही शुभ मान गया है। साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त..

karva chuath

बुधवार और करवा चौथ
इसबार गणेश जी और चंद्रमा पूजन एक साथ होगी। जिसके कारण आपको अधिक फल की प्राप्ति होगी। इस दिन दोनों के पूजन से स्वरूप, सौंदर्य तथा रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है।

चन्द्र को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ पूजन में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है। जिसका शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 6 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। करवा चौथ के दिन चन्द्र को अर्घ्य देने का समय रात्रि 8 बजकर 50 मिनट है।

Latest Lifestyle News