A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र राशिफल: साल का आखिरी माह इन राशियों के लिए साबित होगा सबसे अच्छा

राशिफल: साल का आखिरी माह इन राशियों के लिए साबित होगा सबसे अच्छा

साल 2017 का आखिरी माह चल रहा है। जानिए यह आकिर माह आपके लिे कैसा साबित होगा...

Image Source : ptihoroscope

धनु राशि का राशिफल
इस माह के शुरुआती दिनों में सूर्य के आपकी राशि में बारहवें स्थान पर गोचर करने से आपके अपने जीवन साथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं और साथ ही अविवाहित प्रेमीजनों के बीच भी दूरियां आ सकती है।

सेहत संबन्धी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है और आपके खर्चों में भी बढोतरी हो सकती है। इन सब के चलते आप खुद में आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगें इसलिए खुद पर भरोसा करें व शांत चित से कार्य करें।

बारहवें घर में ही शुक्र के गतिशील होने से आपके खर्चो में बढोतरी हो सकती है, मगर वित्तीय आवागमन चलता रहेगा। सेहत के प्रति सचेत रहने की जरुरत है, शराब व धूम्रपान से बचने की कोशिश करें।

आपकी राशि में बुध के प्रभाव से आपको भाग्य का साथ मिलेगा व आप अपने मित्रों और संबन्धियों के बीच अपना रूतबा कायम कर सकते हैं। दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने की आवश्यकता है। आपके अंदर नेतृत्वकारी क्षमता का भी विकास हो सकता है। नीजि जीवन अच्छा गुजरेगा और प्रेम संबन्धो में स्थिरता रहेगी।

बृहस्पति के आपकी राशि से ग्यारहवें स्थान पर गोचर करने से संबन्धियों द्वारा घर में मतभेद उत्पन्न कराए जा सकते हैं। सेहत संबन्धी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें, दुर्घटना का शिकार होने की संभावनाएं बन सकती हैं विशेषकर वाहन स्वयं चला रहे हैं तो ध्यान रखें। व्यवसाय में बाधाएं आने के भी योग बन रहे हैं।

माह के उतर्राध में सूर्य व शुक्र आपकी ही राशि में होंगे। यह आपके लिए अच्छे वक्त की शुरुआत कही जा सकती है। इस समय घर में सौहार्दपूर्ण माहौल बने रहने की संभावना है। कोई मांगलिक कार्य भी पूर्ण हो सकता है।

परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। अपनी जीवनशैली से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ प्रेम प्रगाढ होगा। उच्च शिक्षा के लिए भी यह वक्त अच्छा रहेगा। व्यावसायिक रुप से आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगें। कुल मिला कर हर क्षेत्र में यह वक्त आपके हित में रहेगा।

मकर राशि का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए इस माह की शुरुआत में संपति से लाभ होने के योग है। किसी पुराने किए कार्य का लाभ भी प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके आत्मविश्वास में बढोतरी होगी। अपने जीवनसाथी के साथ ईमानदार रहें, बाकि प्रेम संबन्ध मधुर रहेगें।

बुध के आपकी राशि से बारहवें स्थान पर गोचर करने से आपकी वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है। अपनी असफलताओं के लिए परेशान रह सकते हैं, इसके लिए आपको खुद पर विश्वास करना पड़ेगा और सोच समझ कर फैसले लेने होंगे। नीजि जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं।

बृहस्पति आपकी राशि से दसवें भाव में गोचररत हैं। इनके प्रभाव से आपको मानसिक स्तर पर परेशानियां मिल सकती हैं। दफ्तर में कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है सतर्क रहें। लेन-देन संबंधी मामलों में भी सावधानी रखने की आवश्यकता है वित्तीय हानि की संभावनाएं बन रही हैं।

मां की सेहत की चिंता सता सकती है, उनके साथ वक्त गुजारने का प्रयास करें। लाभ घर में शुक्र के गोचर करने से आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। कामकाजी जीवन में भी प्रगति के योग हैं, इस समय आप तय समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। वित्तीय लाभ मिलने के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं। प्रेम संबन्धों के लिए अच्छा वक्त साबित हो सकता है।

महिने के मध्यांत के बाद सूर्य के ग्याहरवें से बाहरवें स्थान पर गोचर करने से आपकी इच्छाशक्ति कमजोर पड़ सकती है और इसका असर आपके आत्मविश्वास पर भी पड़ सकता है। सेहत संबन्धी परेशानियां भी सामने आ सकती हैं जिसमें आपको बी.पी. और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने के आसार हैं। करियर में भी आप सामान्य प्रदर्शन करेंगें। नीजि जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं।

सप्ताह के अंतिम दिनो में शुक्र के भी बाहरवें स्थान पर आने से आपके लिए कुछ भी खरीदने या बेचने के लिए वक्त सही नहीं कहा जा सकता। इस समय अपने कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिये भी आपको दूसरों की सहायता पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News