A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र राशिफल: साल का आखिरी माह इन राशियों के लिए साबित होगा सबसे अच्छा

राशिफल: साल का आखिरी माह इन राशियों के लिए साबित होगा सबसे अच्छा

साल 2017 का आखिरी माह चल रहा है। जानिए यह आकिर माह आपके लिे कैसा साबित होगा...

Image Source : ptihoroscope

तुला राशि का राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए इस महिने के शुरुआती दिन वित्तीय रुप से अच्छे रह सकते है और साथ ही आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। व्यावसायिक स्तर पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रेमीजन के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। सेहत अच्छी रहेगी मगर आपको अपनी जुबान पर नियन्त्रण रखना होगा।

शुक्र के आपकी राशि से दूसरे घर में होने के कारण आप नाम व प्रसिद्धि पा सकते हैं। व्यावसायिक व व्यक्तिगत हालात समय के साथ-साथ सुधरने के आसार हैं। साथ ही आपकी राशि में बृहस्पति के गोचर से आपको भाग्य का साथ मिलेगा, घर में किसी नए सदस्य के आगमन के योग बन रहे हैं।

डांस और एक्टिंग के क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करने के नए अवसर बन सकते हैं। इस दौरान आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। सामाजिक स्तर पर भी आपको पहचान मिलेगी। घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। बुध के आपकी राशि से तीसरे स्थान पर आने से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह आपके व्यावसायिक और नीजि जीवन में कहीं भी आ सकती हैं। इसके साथ ही आपको वित्तीय हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। आफिस में कोई आपको आकर्षित कर सकता है और आप भी उसकी तरफ खींच सकते हैं।

हालांकि माह के शुरुआती दिनों में ही बुध के वक्री होने व माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में वक्री बुध के राशि परिवर्तन कर दूसरे भाव में आने से हालातों में थोड़ा बदलाव भी संभव है। माह के उतर्राध में आपकी राशि से तीसरे घर में सूर्य के गोचर से आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सकती है।

आप खुद को उर्जावान महसूस करेगें हालांकि किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिये सलाह है कि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अनुभवी लोगों व उच्चाधिकारियों से सलाह अवश्य ले लें। आपकी सेहत अच्छी रहेगी व प्रेम संबन्धो में निखार आएगा।

महिने के अंतिम दिनों में शुक्र के तीसरे घर में गतिशील होने से आप आसपास सकारात्मक उर्जा महसूस करेगें। भाई बहनों से भरपूर प्यार और स्नेह मिलेगा। छोटी मोटी यात्राएं की जा सकती हैं। वित्तीय स्थिती स्थिर रहेगीं।

वृश्चिक राशि का राशिफल
इस माह के शुरुआती दिनों में आपकी राशि में सूर्य के प्रभाव के चलते आप व्यावसायिक रुप से कार्यों में तेजी महसूस करेंगे इसके साथ आपको लक्ष्य प्राप्त करने की चिंता सताएगी मगर अंत में आप उसे हासिल करने में कामयाब होंगे। पानी संबन्धी कार्य करने वालो के लिए फायदे का वक्त हो सकता है। साथ ही व्यवसाय को बढाने के लिए भी यह वक्त शुभ हो सकता है। इसके साथ ही आपकी राशि में ही शुक्र के गोचर होने से आपको वित्तीय लाभ हो सकता है।

हालांकि इस समय लक्ष्य हासिल करने की गति धीमी रह सकती है। आप अपने व्यवसाय को स्थापित करने का जोखिम उठा सकते हैं। कला और मीडिया के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए समय शुभ रहेगा। सेहत ठीक ठाक रहेगी।

आपकी राशि से 12वें स्थान में बृहस्पति के लगातार गतिशील होने से किसी शुभ कार्य में धन खर्च होने के आसार हैं। अप्रत्याशित वित्तीय लाभ के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। घर में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। विरोधियों को परास्त करने में सफल रहेगें, साथ ही आप कोई गैर सरकारी संस्था ज्वाईन करना चाहेगें।

बुध के आपकी राशि से दूसरे घर में होने से सेहत में सुधार होने के योग हैं। आवाज संबन्धी कार्य करने वाले जैसे रेडियो जॉकी, सिंगर जातकों को अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और नए लक्ष्य प्राप्त करनें के अवसर मिलेंगे। विधार्थियों के लिए कामयाबी की राहें आसान होंगी।

हालांकि बुध के वक्री होने पर आपको अपनी सेहत का ध्यान व वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता भी होगी। महिने के अंतिम दिनों में दूसरे घर में ही सूर्य व शुक्र के गोचर करने से आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। सगे संबन्धियों के साथ रिश्ते मजबूत व मधुर बनेगें। आपके दोस्त आपसे मिलने आएगें और आपके साथ वक्त बिताएगें।

आपकी आधुनिक सोच और नए विचारों के चलते आप लाभ प्राप्त करेंगें और इसी का उत्सव मनाएंगें। विधार्थियों के लिए भी फायदे का वक्त है। प्रेम संबन्ध मजबूत होंगे और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News