धर्म डेस्क: आज मोहिनी एकादशी है और इस पूजा को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि इसे करने से आपके सारे पाप धुल जाएंगे। 26 अप्रैल यानि आज मोहिनी एकादशी पड़ रही है। हिन्दू कैलेंडर के वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष को पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है।
स्कंद, विष्णु और पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी पर व्रत और पूजा करने से हर तरह के पाप ख़त्म हो जाते हैं। ये एकादशी अनजाने में हुए पापों से भी मुक्ति दिलाती है। इसके अलावा कुछ ऐसे छोटे-छोटे काम या गलतियां भी हैं जिनको करने से सब पुण्य ख़त्म हो जाते हैं। जानिए इसके लिए क्या करें और क्या न करें।
क्या करें इस दिन:
सूर्योदय से पहले उठना चाहिए।
पवित्र नदी में नहाएं अगर ऐसा न हो सके तो घर में ही पानी में गंगाजल डालकर नहाएं।
नहाकर साफ कपड़े पहनने चाहिए। हो सके तो पीले रंग के कपड़े पहनें।
तुलसी और केले के पेड़ में जल चढ़ाएं।
इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और हो सके तो मोहिनी एकादशी व्रत की कथा भी करें।
कथा-पूजा करने के बाद भगवान को फल और मिठाई का भोग लगाएं।
घर में पूजा न कर सकें तो मंदिर जाकर भगवान को मिठाई और फल चढाएं और लोगों को प्रसाद बाटें।
ब्राह्मणों को भोजन भी करवा सकते हैं। इसके बाद दान दक्षिणा दें।
दिनभर व्रत करें। दिन में एक बार फलाहार कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News