A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज रात बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

आज रात बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

नानी ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को वनस्पतियों का राजा कहा जाता है, इसका स्वामी बृहस्पति है | बुध का सीधा प्रभाव दिमाग के कार्यों में और बिज़नेस पर पडता है। हमारे शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों में इसका प्रभाव रहता है। करें ये उपाय...

horoscope

धनु राशि
इस राशि वालों तीसरे स्थान पर बुध का यह गोचर लंबी आयु देने वाला होगा। दूसरों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनायेंगे। परिवार में बढ़ोतरी हो सकती है। संतान सुख मिलेगा। शुक्र संबंधी चीजों के बिजनेस से फायदा होगा।  इसकी अशुभ स्थिति परिवार के सदस्यों पर असर डाल सकती है। पिता अगर जीवित हो तो उनके धन की हानि करा सकती है।

अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
फिटकरी से दांत साफ करें।
पीले रंग की कोड़ियां जलाकर उसकी राख को बहते पानी में प्रवाहित करें।

मकर राशि
इस राशि वालों बुध का ये गोचर आपके चौथे स्थान पर जायेगा। बुध का ये गोचर आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाने वाला रहेगा। मानसिक रुप से भी आप संतुष्ट और तरोताजा रहेंगे। इस प्रभाव से आपको कभी भी धन से जुड़ी दिक्कतें नहीं होंगी।  सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को नौकरी में प्रमोशन और दिलाने के लिए ये बड़ा ही प्रभावी होगा। अगर बुध की स्थिती अशुभ हो तो माता को स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।

बुध के इस अशुभ प्रभाव से बचने के लिए
चांदी की चैन गले में धारण करें।
बृहस्पति का उपाय करें, जरुरतमंद को पीला वस्त्र दान करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News