A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 1 नवंबर को बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, ढाई माह हो सकते हैं आपके लिए हानिकारक

1 नवंबर को बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, ढाई माह हो सकते हैं आपके लिए हानिकारक

1 नंवबर की रात 12 बजकर 45 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा और 6 जनवरी तक बुध यहीं पर रहेगा, लेकिन इस बीच 10 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में ही वक्री भी होगा। जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव साथ ही कैसे बचे इसकी अशुभ स्थिति से...

HOROSCOPE

धनु राशि
इस राशि में बारहवें स्थान पर बुध का यह गोचर आपके लिए धन के कोष भरने वाला होगा। आपको मान-सम्मान, प्रसिद्धि सब मिलेगा। लेकिन आपको पैसों को खिंचकर रखना होगा, अधिक व्यय करने से आपको हानि उठानी पड़ सकती है। चोरी का भी खतरा है। आपको आलस्य त्यागना होगा और दूसरों को झूठा आश्वासन देकर काम का वायदा करना भी आप पर भारी पड़ सकता है। बुध की अशुभ स्थिति में राजकीय संबंधों को हानि होगी, बिजनेस में नुकसान हो सकता है। साथ ही माता और मामा को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है।

बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए

  • खाली घड़ा ढक्कन लगाकर पानी में बहाएं।
  • गले में पीला धागा पहनें।

मकर राशि
आपके ग्यारहवें स्थान पर बुध जायेगा। बुध के इस गोचर से आप धनवान और सर्वगुण सम्पन्न होंगे। आपकी सन्तान को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। अगर उसकी विवाह योग्य उम्र है तो अच्छे परिवार से रिश्ता होगा। आप नये काम को करने में थोड़ा शरमायेंगे। बुध की अशुभ स्थिति में धन की हानि के साथ ही समय की भी बर्बादी होगी।

बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ स्थिति से बचने के लिए

  • गले में तांबे का पैसा धारण करें।
  • ध्यान रहे किसी और से ताबीज न लें, खुद खरीदकर पहनें।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों और अशुभ स्थिति से बचने के अपनाएं ये उपाय

Latest Lifestyle News