A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 1 नवंबर को बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, ढाई माह हो सकते हैं आपके लिए हानिकारक

1 नवंबर को बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, ढाई माह हो सकते हैं आपके लिए हानिकारक

1 नंवबर की रात 12 बजकर 45 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा और 6 जनवरी तक बुध यहीं पर रहेगा, लेकिन इस बीच 10 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में ही वक्री भी होगा। जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव साथ ही कैसे बचे इसकी अशुभ स्थिति से...

HOROSCOPE

मिथुन राशि
बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनायेगा। आपकी बातों से दूसरे लोग प्रभावित होंगे। आपका हृदय दूसरों के लिए भी उतना ही प्रयत्नशील रहेगा, जितना की खुद के लिए। वृष राशि वालों की तरह आपकी समुद्री यात्रा भी लाभकारी होगी। धैर्य रखने से ही आपकी तरक्की होगी। बिजनेस और शिक्षा से जुड़े कार्य़ों में भी आपको फायदा मिलेगा। साथ ही अगर कृषि, लेखन या प्रिंटिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहते हैं तो वो भी इस दौरान कर सकते हैं। हाथ की मेहनत से ज्यादा दिमागी मेहनत आपके लिये फायेदमंद होगी, लेकिन जो भी करें ईमानदारी से करें। लालच आप ही के लिये नुकसानदायक होगा। साथ ही किसी भी काम की शुरुआत में मन्दिर में फूल चढ़ाना या कन्या को शकुन देना न भूलें।

बुध की अशुभ स्थिति को दूर करके शुभ स्थिति को सुनिश्चित करने के लि

  • घर की महिला को बाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए।
  • बुध की अशुभ स्थिति में दूध की बोतल को वीराने में दबा दें।

कर्क राशि
कर्क राशि में पांचवे स्थान पर बुध जायेगा। बुध के इस गोचर से आप प्रसन्नचित रहेंगे। अचानक मुख से निकला वाक्य आपके लिये शुभकारी होगा। धन और परिवार में बढ़ोतरी होगी। गौ माता को घर में पालना या उसकी सेवा करना आपके साथ आपकी सन्तान और पत्नी का भी भाग्य उदय कराएगी। पैतृक सम्पत्ति आपके लिये शुभ होगी। बुध की अशुभ स्थिति पिता के लिये कष्टकारी हो सकती है।

बुध की शुभ स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए

  • गले में तांबे का पैसा धारण करें, कोष में वृद्धि होगी।
  • गौ माता की सेवा जरूर करें, आपके पूरे परिवार के लिए फायदेनंद होगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों और अशुभ स्थिति से बचने के अपनाएं ये उपाय

Latest Lifestyle News