A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 16 जनवरी को इन उपायों में से करें कोई 1 उपाय, मिलेगा हर कर्ज से छुटकारा

16 जनवरी को इन उपायों में से करें कोई 1 उपाय, मिलेगा हर कर्ज से छुटकारा

आज भौमवती मौनी अमावस्या है आज केले का पेड़ लगाने से मिलेगा शुभ फल और उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। केले का वृक्ष ऋण से मुक्ति के लिए बड़ा ही फलदायी है। केले का वृक्ष लगाने और उसकी नियमित देखभाल करने से जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

coconut

  • आज के दिन पानी वाला एक जटादार नारियल लें और उस पर लाल रंग का धागा सात बार लपेटें। अब उस नारियल को अपने ईष्ट देव से प्रार्थना करते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। आर्थिक परेशानी भी पानी में नारियल की तरह जल्द ही बह जायेगी।
  • आज के दिन 8 बादाम और 8 काजल की डिबिया लें और रात के समय उन्हें एक काले कपड़े में बांध कर अपनी पैसों की अलमारी के नीचे रख दें। उस काले कपड़े को अगली अमावस्या तक वहीं पर रखा रहने दें और अगली अमावस्या आने पर उसे पानी में बहा दें। आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी।
  • अगर आप अपना कर्ज उतारना चाहते हैं और काफी दिनों से सही समय का इंतजार कर रहे थे, तो आज का दिन बहुत अच्छा है। भौमवती अमावस्या के दिन कर्ज की किश्त चुकाने से बहुत जल्दी कर्ज उतर जाएगा और आगे फिर कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आयेगी। लेकिन अगर आपके पास अभी किश्त देने के लिये पैसा इकट्ठा नहीं हुआ है, तो आज के दिन थोड़े ही पैसे दें, लेकिन दें जरूर।
  • अगर आप काफी दिनों से बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज अमावस्या के दिन एक नींबू लें और शाम के समय उसके चार अलग-अलग टुकड़े करके किसी भी चौराहे पर चुपचाप चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें। आपकी समस्या का हल जल्दी ही निकलेगा।

 

Latest Lifestyle News