मौनी अमावस्या 2018: काल सर्प दोष और पितृ दोष से पाना है निजात, तो आज करें ये काम
महाभारत एवं पुराणों के आधार पर सोमवार, मंगलवार या बृहस्पतिवार के दिन तथा अनुराधा, विशाखा एवं स्वाति नक्षत्रों में पड़ने वाली अमावस्या विशेष रूप से पवित्र मानी जाती है। आज के दिन ये उपाय करने से आपको काल सर्प से भी मुक्ति मिल जाएगी।
pitra dosh
अमावस्या का दिन पितरों का माना जाता है। अतः आज के दिन पितृ दोष से मुक्ति के लिए और अपने पितरों का आशीर्वाद पाने के लिये दूध और चावल की खीर बनाएं, फिर गाय के गोबर से बने कंडे या उपले की कोर बनाकर, उस पर खीर का भोग लगाएं और उसके दाहिनी तरफ थोड़ा-सा पानी लेकर छोड़ दें। अगर आप खीर का भोग नहीं लगा सकते, तो सुबह के समय घर में जो भी शुद्ध ताजा खाना बनाएं, उसका भोग लगा दें, साथ में थोड़ी सी चीनी भी रख दें। ऐसा करने से पितरों की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपके काम अच्छे से पूरे होंगे।