A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 13 October 2017: मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

13 October 2017: मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

सूर्य, चन्द्रमा और गुरु इसके मित्र हैं और बुध और केतु इसके शत्रुओं की गिनती में आते हैं। चौथे और आठवें भाव का मंगल अशुभ होता है, वहीं अन्य भावों में मंगल की स्थिति शुभ होती है। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय..

horoscope

कुंभ राशि
इस राशि वालों मंगल के इस गोचर से आप मेहनती होंगे। आप अपनी बातों के पक्के होंगे। जो कह देंगे, फिर उससे पीछे नहीं हटेंगे। आप सच का साथ देंगे। शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे। छोटे भाई का खास ख्याल रखें, उसे रक्त संबंधी विकार हो सकते हैं और भुजाएं कमजोर हो सकती हैं।

मंगल के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये-

  • गले में चांदी का कुछ धारण करें।-
  • रोटी सेंकने वाला तवा जब गर्म हो जाये तो उस पर ठंडे पानी के छींटे मारकर फिर से रोटी सेकें, परिवार से रोग दूर रहेंगे।

मीन राशि
इस राशि वालों के सातवें स्थान पर मंगल जायेगा। मंगल का यह गोचर धर्म की प्रवृत्ति को बढ़ायेगा। दूसरों की मदद करके उनका साहस बढ़ायेंगे। जिस प्रकार राजा प्रजा के लिये न्याय का काम करता है, वैसे ही आप भी दूसरों को न्याय दिलाने के लिये खड़े होंगे। आप जो भी चाहेंगे, एक बार आपको अवश्य मिलेगा परन्तु लालच करना बुरी बला है।

मंगल के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये

  • विवाहित बहन को घर के बाहर कभी भी बिना मीठे के खाली हाथ वापस न भेजें।
  • ठोस चांदी अपने पास रखने से घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी।
  • चौड़े पत्तों वाले वृक्ष घर पर न लगाएं, सूखे फूल घर पर न रखें, घर पर खोखला बांस या सूखी घास न रखें।

Latest Lifestyle News