A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 29 नवंबर को मंगल कर रहा है तुला में गोचर, 17 जनवरी तक आपकी राशि पर पड़ेगा ये प्रभाव

29 नवंबर को मंगल कर रहा है तुला में गोचर, 17 जनवरी तक आपकी राशि पर पड़ेगा ये प्रभाव

29 नवंबर को पूरा दिन और अगली सुबह 05 बजकर 21 मिनट पर मंगल तुला राशि में प्रवेश करेगा और 17 जनवरी, 2018 की सुबह 05 बजकर 12 मिनट तक यहीं पर रहेगा। मंगल एक पुरुष ग्रह है और यह दिन के समय अधिक प्रभावशाली होता है। जानिए कैसा रहेगा आपका दिन...

Image Source : ptihoroscope

मिथुन राशि
आपके पांचवें स्थान पर मंगल का गोचर आपको अपने काम का पांच गुना लाभ करायेगा। आपको वाहन, स्त्री और माता का पूरा सहयोग मिलेगा। डॉक्टरी के पेशे से जुड़े लोगों की इस दौरान तरक्की निश्चित है। संतान से सुख मिलेगा। 17 जनवरी, 2018 तक आपको बिना वजह यात्रा करनी पड़ सकती है और आंखों से संबंधी परेशानी हो सकती है, रात को नींद में खलल पड़ सकता है।

मंगल की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए

  • जरूरतमंद को दूध दान करें।
  • रात में सिरहाने के पास पानी रखकर सोएं।

कर्क राशि
आपके चौथे स्थान पर मंगल का यह गोचर आपको साहसी बनायेगा। आपको दुस्साहसी बनने से बचना चाहिये। आप अपनी बात पर अडिग रहेंगे। इस दौरान आपके भाई और उसकी संतान को लाभ मिलेगा। लेकिन इस बीच माता और अपनी सास के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा। इस दौरान क्रोध करने से बचें और अपनी वर्तमान आर्थिक स्थिति को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें।  

किसी की जन्मपत्रिका के पहले, चौथे,सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल हो तो जातक मांगलिक कहलाता है।  कर्क राशि वालों को मंगल का यह गोचर 17 जनवरी तक के लिये मांगलिक बना देगा। अगर आप विवाहित हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर ऐसा है तो ठीक अन्यथा सतर्क होकर इस गोचर के उपाय आपको जरूर करने चाहिए।

मंगल के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये और टेम्पेरेरी मांगलिक दोष से बचने के लिए

  • बरगद की जड़ की मिट्टी में दूध डालकर, उसका तिलक लगाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
  • घर के दक्षिण द्वार पर लोहे की कील गाड़ दें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News