A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र देवउठनी एकादशी के साथ ही शुरु होगे विवाह, जानिए किस-किस दिन बजेगी शहनाई

देवउठनी एकादशी के साथ ही शुरु होगे विवाह, जानिए किस-किस दिन बजेगी शहनाई

देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी होना प्रारंभ हो जाती है। यह करीब 4 माह बाद होता है। इस बार देवउठनी एकादशी 10 और 11 नंबर को है। जिसके साथ ही विवाह शुरु हो जाएंगे। इस एकादशी में तुलसी विवाह की भी परंपरा है। जिसके कारण ये दिन और मुहूर्त बहुत ही शुभ माना.

marriage- India TV Hindi marriage

धर्म डेस्क: देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी होना प्रारंभ हो जाती है। यह करीब 4 माह बाद होता है। इस बार देवउठनी एकादशी 10 और 11 नंबर को है। जिसके साथ ही विवाह शुरु हो जाएंगे। इस एकादशी में तुलसी विवाह की भी परंपरा है। जिसके कारण ये दिन और मुहूर्त बहुत ही शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़े-

इस माह 9 तो वही दिसंबर में 6 विवाह के मुहूर्त है। इस साल दूसरे सालों से बहुत ही कम विवाह मुहूर्त पड़े है।

जानिए नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर माह में-
इस माह में देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह होना शुरु हो जाता है। इस माह की 11, 12, 15, 16, 23, 24, 25, 26, 27 तारीख को शुभ विवाह होगे।

दिसंबर माह में-
इस माह में 3, 8, 9, 12, 13, 14 तक।

नए साल में 15 जनवरी के बाद होगी शुरुआत
दिसंबर में 14 के बाद पूरे एक माह के बाद 15 जनवरी से फिर से शुरुआत होगी। जो कि सिर्फ 6 शुभ योग के अंदर होगी। इसके बाद फरवरी में 9 शुभ योग और मार्च में केवल 2 शुभ योग है। इसके बाद होलाष्टक शुरु हो जाने के कारण कोई भी मांगलिक काम नहीं होगा।

Latest Lifestyle News