A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र महालया आज: जानिए इसका मतलब, शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरु

महालया आज: जानिए इसका मतलब, शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरु

महालया मांगलिक पर्व दुर्गा पूजा से सात दिन पहले नए चांद के महत्व को दर्शाता है। माना जाता है कि इसके साथ ही त्योहारों की शुरूआत हो जाती है। जो कि आपकी लाइफ में सुख-शांति और समृद्धि लाती है। जानिए और..

mahalaya

गरूड पुराण के अनुसार यह भी माना जाता है कि यदि श्राद्ध पक्ष में पितरों की तिथि आने पर जब उन्‍हे अपना भोजन नहीं मिलता है तो वे क्रोधित होकर श्राप देते हैं। जिसके कारण वह घर परिवार कभी भी उन्‍नति नहीं कर पाता है तथा उस घर से धन, बुद्धि, विद्या आदि का विनाश हो जाता है।

श्राद्ध करने का शुभ मुहूर्त
पितृविसर्जन का समय 19 सितंबर को दोपहर 11 बजकर 52 मिनट के बाद शुरू हो रहा है। यह 20 सितंबर को सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।

Latest Lifestyle News