Mahalakshmi Vrat 2019: शनिवार को महालक्ष्मी व्रत, राशिनुसार इन चीजों से हवन करें और पाएं अपार संपदा
16 दिनों से चलने वाले महालक्ष्मी व्रत का 21 सिततंबर को आखिरी दिन है। राशिनुसार इन दिनों से करें हवन।
16 दिनों से चलने वाले महालक्ष्मी व्रत का 21 सिततंबर को आखिरी दिन है। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत का समापन किया जाता है। इस दिन लोग महालक्ष्मी का उपवास रखते है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार व्रत के आखिरी दिन भी अपनी राशि के अनुसार हवन करने से आप माता महालक्ष्मी की कृपा पा सकते है। जानें राशिनुसार किस चीज की हवन करने से मिलेगा लाभ।
मेष राशि
माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये कल के दिन आपको मधु, घी और शक्कर से युक्त बेल के फलों से हवन करना चाहिए।
वृष राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये कल के दिन कमल के सूखे फूलों को जल में भीगो कर हवन करना चाहिए।
मिथुन राशि
आपको माता महालक्ष्मी का आशीष बनाये रखने के लिये कल के दिन चावल से हवन करना चाहिए।
Mahalaxmi Vrat 2019: 21 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, सामग्री और पूजा विधि
कर्क राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये कल के दिन घी में दुर्वा भीगोकर हवन करना चाहिए।
सिंह राशि
माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिये कल के दिन आपको घी में मदार की लकड़ी डुबोकर हवन करना चाहिए।
कन्या राशि
माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये कल के दिन आपको घी में गिलोय डुबोकर हवन करना चाहिए।
21 सितंबर राशिफल: वृष राशि के जातकों को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानें बाकी राशियों का हाल
तुला राशि
देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिये कल के दिन आपको घी से युक्त नन्द्यावर्त के पुष्पों, पीली सरसों और लक्ष्मीवल्ली, जिसे मेषश्रृंगी भी कहते हैं, उससे हवन करना चाहिए | अगर आपको सारी चीज़ें न मिलें, तो इनमें से जो भी चीज़ें मिले, उनसे हवन कीजिए।
वृश्चिक राशि
कल के दिन आपको काली मिर्च, जीरा और सूखे नारियल की गिरी से युक्त गुड़ और घी में पके हुए पुओं का हवन करना चाहिए।
धनु राशि
माता की अनुकम्पा बनाये रखने के लिये कल के दिन आपको गुड़ मिश्रित जौ, तिल और चावल से हवन करना चाहिए।
मकर राशि
माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये कल के दिन आपको काले तिल से हवन करना चाहिए।
कुंभ राशि
देवी मां का आशीष बनाये रखने के लिये कल के दिन आपको दूध, चावल की खीर से हवन करना चाहिए।
मीन राशि
माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद बनाये रखने के लिये कल के दिन आपको सूखे नारियल की गिरी में घी मिलाकर हवन करना चाहिए।