A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 18 साल बाद बन रहा शिव योग में महाशिवरात्रि का दुर्लभ योग, जानिए पूजा का मुहूर्त

18 साल बाद बन रहा शिव योग में महाशिवरात्रि का दुर्लभ योग, जानिए पूजा का मुहूर्त

ज्योतिचार्यों के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि यानी कि 7 मार्च को सुबह 11 बजकर 13 मिनट से लेकर दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। इस बार सोमवार पडने के साथ-साथ ही दुर्लभ योग है जो कि 18 साल के बाद पड़ रही है।

maha shivratri- India TV Hindi maha shivratri

धर्म डेस्क: महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय और शुभ दिन ढूढ़ते है। जिससे कि उन्हें प्रसन्न कर सकें। एक ऐसा ही दिन है शिवरात्रि जिस दिन आप महादेव को आसानी से पूजा-पाठ से प्रसन्न कर सकते है। साथ ही इस बार दुर्लभ योग भी है। इस बार महाशिवरात्रि 7 मार्च को है।

ये भी पढ़े-

ज्योतिचार्यों के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि यानी कि 7 मार्च को सुबह 11 बजकर 13 मिनट से लेकर दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। इस बार सोमवार पडने के साथ-साथ ही दुर्लभ योग है जो कि 18 साल के बाद पड़ रही है। इस दिन पूजा-पाठ करना बहुत ही पुण्यकारी है। साथ ही इस दिन पूजा कर आप काल सर्प योग से भी निजात पा  सकते है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिन कुंभ राशि  सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र व केतु, पांच ग्रह मिलन (युति) करेंगे। जिसके कारण इन चारों प्रहर में पूजा करना अति फलदायी है। इस दिन व्रत- पूजा करने उनके भक्तों को स्थिर लक्ष्मी और आरोग्यता प्रदान होती है।

18 साल बाद बना ये दुर्लभ योग 25 फरवरी 1998 को बना था। जो कि अब 9 मार्च 2014 को बनेगा।

ऐसे करें शिव को प्रसन्न
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने से जरुर भगवान प्रसन्न होते है। इनकी चारों में पूजा की जा सकती है। इसलिए हप प्रहर में भोलेनाथ को गन्ना, कुश, दूध, खस आदि का अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही रुद्र पाठ, शिव महिमन और तांडव स्त्रोत का पाठ करें । और षोड्षोपचार पूजन के साथ भगवान शिव को आक, धतूरा, भांग, बेर, गाजर चढ़ाया जाएगा।  

अगली स्लाइड में पढ़े शुभ मुहूर्त के बारें में

Latest Lifestyle News