Hindi Newsलाइफस्टाइलजीवन मंत्रMaha Shivratri 2018: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पूजा के बाद ऐसे करें हवन, होगी सुख-समृद्धि
Maha Shivratri 2018: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पूजा के बाद ऐसे करें हवन, होगी सुख-समृद्धि
शिवलिंग की पूजा के बाद दस द्रव्यों से दशांश होम भी करना चाहिए। वे दस द्रव्य हैं- बेलफल, तिल, खीर, घी, दूध, दही, दूर्वा, वट की समिधा, पलाश की समिधा और खैर की समिधा। इन सब चीज़ों से होम करने पर अलग-अलग फल मिलते हैं।
maha shivratri 2018
धन प्राप्ति के लिये वट, यानी बरगद के पेड़ की समिधाओं से भी होम करना चाहिए।
अपनी बायोक्लॉक को कॉसमॉस की क्लॉक के साथ रिजोनेंस में लाने के लिये पलाश, यानी
ढाक की समिधाओं से होम करना चाहिये। इससे आपके सारे काम आसानी से होंगे।
अपनी प्रतिष्ठा और खुबसूरती में वृद्धि के लिये खैर की समिधाओं से होम करना चाहिये।