A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र श्रीमद्भगवत पुराण: इन भविष्यवाणियों के अनुसार ऐसे होगा कलियुग का अंत

श्रीमद्भगवत पुराण: इन भविष्यवाणियों के अनुसार ऐसे होगा कलियुग का अंत

वेद और पुराणों में भविष्य में होने वाली हर घटना के बारें में पहले से ही बता दिया गया है। इसी तरह हिंदू धर्म के ग्रंथ भगवतपुराण में कलियुग के लेकर कुछ भविष्यवाणियां की गई है कि कब कलियुग अपनी चरम सीमा पर होगा। जानिए इन भविष्यवाणियों के बारें में।

भविष्यवाणी
  • श्लोक 12.2.7 के अनुसार बताया गया है कि जब यह दुनिया पापी, भ्रष्ट लोगों से भर जाएगी। कुर्सी पाने के लिए राजनीतिक नेता हिंसा और समुदायों के बीच टकराव करााएगे। तब कलियुग अपनी चरम सीमा पर होगा।
  • श्लोक 12.2.10 के अनुसार बताया गया है कि जब हर मौसम बेसौसम बन जाए जिससे धन और धन की भयंकर हानी हो। वह कलियुग की चरम सीमा होगी।
  • श्लोक 12.2.11 के अनुसार बताया गया है कि जब हर मुनष्य की उम्र कम हो जाएगी, यानी कि 50 साल की उम्र से ज्यादा नही जी पाएगा। तब कलियुग अपनी समाप्ति की ओर होगा।
  • श्लोक 12.3.36 के अनुसार बताया गया है कि जब गाय को माता न मानकर उसपर अत्याचार किया जाएगा। उसकी ठीक से देखभाल न की जाएगी। तब कलयुग का अंत होगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और भविष्यवाणियों के बारें में

Latest Lifestyle News