A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र ललिता पंचमी आज, जानिए कौन है मां ललिता, साथ ही जानिए पूजा मंत्र और कथा

ललिता पंचमी आज, जानिए कौन है मां ललिता, साथ ही जानिए पूजा मंत्र और कथा

नवरात्रि में दुर्गा देवी के 9 रूपों की पूजा की जाती है तथा नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता के पूजन के साथ-साथ ललिता पंचमी व्रत तथा शिवशंकर की पूजा भी की जाती है। 

ललिता पंचमी आज, जानिए कौन है मां ललिता, साथ ही जानिए पूजा मंत्र और कथा - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/HJEMMELAGETFRAHJEMLANDET ललिता पंचमी आज, जानिए कौन है मां ललिता, साथ ही जानिए पूजा मंत्र और कथा 

आज ललिता पंचमी है। आज के दिन शक्ति की स्वरूप देवी ललिता, यानी मां पार्वती की पूजा का विधान है। नवरात्रि में दुर्गा देवी के 9 रूपों की पूजा की जाती है तथा नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता के पूजन के साथ-साथ ललिता पंचमी व्रत तथा शिवशंकर की पूजा भी की जाती है। 

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार ऐसी मान्‍यता है कि मां ललिता 10 महाविद्याओं में से ही एक हैं, अत: पंचमी के दिन यह व्रत रखने से भक्त के सभी कष्‍ट दूर होकर उन्हें मां ललिता का विशेष आशीर्वाद मिलता है। देवी ललिता का ध्यान रूप बहुत ही उज्ज्वल व प्रकाशवान है। 

Navratri 2020: नवरात्र के पांचवे दिन ऐसे करें स्कंदमाता की पूजा, आएगी सुख-समृद्धि

पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन माता ललिता कामदेव के शरीर की राख से उत्पन्न हुए 'भांडा' नामक राक्षस को मारने के लिए प्रकट हुई थीं। यह व्रत समस्त सुखों को प्रदान करने वाला होता है अत: इस दिन मां ललिता की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है। इस दिन ललितासहस्रनाम, ललितात्रिशती का पाठ विशेष तौर पर किया किया जाता है।

राशिफल 21 अक्टूबर: रवि योग खोल देगा इन 3 राशियों के किस्मत के ताले, वहीं ये लोग रहें सतर्क

मंत्र 

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौ: ॐ ह्रीं श्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौ: ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं नमः।'  
पंचमी के दिन इस ध्यान मंत्र से मां को लाल रंग के पुष्प, लाल वस्त्र आदि भेंट कर इस मंत्र का अधिकाधिक जाप करने से जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होकर धन की प्राप्ति के सुगम मार्ग मिलता है।

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौ: ॐ ह्रीं श्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौ: ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं नमः।'  
पंचमी के दिन इस ध्यान मंत्र से मां को लाल रंग के पुष्प, लाल वस्त्र आदि भेंट कर इस मंत्र का अधिकाधिक जाप करने से जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होकर धन की प्राप्ति के सुगम मार्ग मिलता है।

Latest Lifestyle News