ऐसे करें कुबरे की पूजा
सबसे पहले कुबेर देवता के सामने अक्षत और फूल लेकर आवाहन करें-
आवाहयामि देव त्वामिहायामि कृपां कुरु।
कोशं वर्द्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेच्श्र।।
इसके बाद इस मंत्र से ध्यान करें-
मनुजवाह्यविमानवरस्थितं, गरुड़रत्ननिभं निधिमायकम्।
शिवसंख मुकुटादिविभूषितं, वरगदे दधतं भज तुंदिलम्।।
इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें और फिर हाथ जोड़कर इस मंत्र से कुबेर से प्रार्थना करें-
धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपाय च।
भगवन् त्वत्प्रसादेन धनधान्यादिसम्पद:।।
ऐसे करें चीजों का विसर्जन
जब आप दूसरें दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी के अलावा सभी चीजें विसर्जन करने जा रहे है तो हाथ में लेकर गणेश एवं महालक्ष्मी की प्रतिमा को छोड़कर सभी आवाहित, प्रतिष्ठित एवं पूजित देवताओं पर चावल छोड़ते हुए इस मंत्र से विसर्जित करें-
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनरागमनाय च।।
ये भी पढ़े- शनि भगवान को प्रसन्न करना हो, तो अपनाएं ये उपाय
Latest Lifestyle News