नई दिल्ली: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है, लेकिन सप्तमी तिथि आज रात 08:47 तक ही रहेगी, उसके बाद अष्टमी लग जायेगी। चूंकि अष्टमी आज की रात 08:47 पर लगेगी और कल 3 तारीख की शाम 07:20 पर खत्म हो जायेगी। लिहाजा अष्टमी की रात आज ही होगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस साल दो दिन मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी आरंभ हो चुकी हैं। माहौल कृष्णमय हो चुका है। कृष्ण जन्माष्टमी ऐसा त्योहार जब मुरलीधर के भक्त अपने प्रियजनों को संदेश भेजते हैं। उनकी खुशहाली और कान्हा के आर्शीवाद की कामना करते हैं। इंटरनेट के इस युग में आप एसएमएस, ईमेल या किसी अन्य जरिए से अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपको Krishna Janmashtami message हिंदी में दे रहे हैं। आप इन्हें अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों या मित्रों को भेज सकते हैं। आज जन्माष्टमी का दिन बहुत ही महत्व रखता है।
आज का दिन तंत्र-मंत्र और विभिन्न इच्छाओं की पूर्ति के लिए बहुत ही श्रेष्ठ है। आज के दिन कुछ खास उपाय करके आप प्यार, पैसा और शोहरत सब कुछ पा सकते हैं। तो आज के दिन उन सब उपायों को करके कैसे आप आर्थिक संकट से छुटकारा पायेंगे, कैसे आपके जीवन में कभी यश की कमी नहीं होगी, कैसे आपका पैसा आपके पास रूकने लगेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी, कैसे आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी और कैसे आपके दाम्पत्य संबंध मजबूत और मधुर बनेंगे।(Janmashtami 2018: चाहिए प्यार के साथ तरक्की और सुख-शांति, जन्माष्टमी के दिन करें राशिनुसार ये खास उपाय)
Lord Krishna
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। जन्माष्टमी शुभ हो।
Image Source : IndiaTV NewsLord Krishna
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Lord Krishna
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय। एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा। शुभ और मंगलमय जन्माष्टमी।
Lord Krishna
राधा की भक्ति, मधुर मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास। आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास।
Lord Krishna
गोकुल में उनका निवास, करते हैं गोपियों के संग रास, देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया। जन्माष्टमी मंगलदायक हो।(हिंदू धर्म खास का माह भाद्रपद आज से शुरु, जानिए इस माह क्या करना होगा शुभ)
Lord Krishna
Latest Lifestyle News