A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सप्ताहिक राशिफल: सूर्य और बुध कर रहे है राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि में क्या होगा असर?

सप्ताहिक राशिफल: सूर्य और बुध कर रहे है राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि में क्या होगा असर?

धर्म डेस्क: इस सप्ताह सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर रहा है। सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर रहा है। इसके साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी। जो कि 13 अप्रैल, बुधवार

horoscope

सिंह राशि
इस सप्ताह सूर्य और बुध राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश कर रहा है। आपकी राशि से आठवें में सूर्य होने से शुभ फल की अधिक आशा न रखें। हालांकि, बुध शुभ फलदायी रहेगा। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को बॉस की तरफ से सहयोग कम मिलेगा अथवा उनके साथ संबंधों में मधुरता कम होगी। जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें भी किसी नए काम में अवरोध उत्पन्न होगा।

पुरानी किसी योजना में आमूलचूल फेरबदल करने की नौबत भी आ सकती है। आप नए नियमों पर अमल करें अथवा नई पद्धति अपनाएंगे, ऐसी संभावना भी रहेगी। आप को मिलने वाले किसी भी प्रकार के लाभ में थोड़ा विलंब होगा। उधारी वापस प्राप्त करने में खूब मेहनत के बाद सफलता मिलेगी।

सप्ताह के अंतिम भाग में चंद्र के आपकी राशि से व्यय भाव में गुजरने से आपको सभी प्रकार से नुकसान होने की संभावना रहेगी और खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी। संभव हो तो "ऊं शुं शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें, जिससे तकलीफ कम होगी। शिवलिंग पर नियमित चावल और पानी चढ़ाकर उनकी पूजा करने से भी स्थिति में बहुत सुधार आएगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News