तुला राशि
तुला राशि
इस सप्ताह बुध राशि बदलकर वृषभ राशि में अर्थात् आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रवेश कर रहा है। आपकी राशि से अष्टमभाव में सूर्य बुध शुक्र की युति बन रही है। बुध अष्टम भाव में आपके लिए शुभ फल प्रदान नहीं कर सकेगा। आपका भाग्य आपका साथ न दे रहा हो ऐसा लगेगा। भाग्य का साथ न मिलने से हर विषय में अधिक मेहनत के बाद फल प्राप्त होगा।
वर्तमान समय में हरे रंग का उपयोग अधिक करें। बुधवार को विशेषकर हरे रंग के कपड़े पहनें। बुधवार के दिन मूँग खाने से भी फायदा होगा। बुध शुक्र का योग अष्टम भाव में आपको अचानक धनलाभ का योग भी दिखा रहा है।
सप्ताह का प्रथम दिन आनंद उत्साह और प्रसन्नता से गुजरेगा। परंतु कोई काम में विघ्न और मुसीबत भी रहेगी। वर्तमान समय में पिता को थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। उनको भी भाग्य का साथ न मिले, ऐसा हो सकता है।
सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए सभी प्रकार से लाभ दिलाने वाला रहेगा। अनैतिक मार्ग से लाभ लेने आप प्रयास करेंगे और उसमें कुछ अंशों में सफल भी होंगे। लोगों का सहयोग मिलता रहेगा तथा बुजुर्गों की ओर से योग्य मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News