कन्या राशि
कन्या राशि
इस सप्ताह बुध राशि बदलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहा है। इससे विगत थोड़े समय से आपको स्वास्थ्य में तकलीफ का अनुभव होता था, तो उससे राहत मिलेगी। लग्नेश के भाग्य स्थान में आने से आपका भाग्य भी अच्छा साथ देगा। इससे व्यवसायिक मोर्चे पर आपके पासे सीधे पड़ रहे हैं, ऐसा दिखाई देगा।
सप्ताह का शुरूआती समय आपके लिए विशेष उत्तम रहेगा। आनंद उत्साह में आपका मन परिपूर्ण रहेगा। आपके आस पास भी सकारात्मक माहौल बना रहेगा। व्यापार में छोटे-मोटे विघ्न आएंगे। परंतु, आप पूर्व योजना द्वारा उसका समाधान ला सकेंगे।
जो लोग गूढ़ विद्या, ज्योतिष, अध्यात्म, कर्म कांड से जुड़े हैं। उनके लिए शुभ समय कहा जा सकता है। सप्ताह के अंतिम दो दिनों में मित्रों और बड़ों का सामाजिक सहयोग प्राप्त होगा। अभी के बाद के समय में आप को कम मेहनत में अच्छा फल प्राप्त होगा। विशेषकर व्यापार में अच्छा लाभ होने पर चिंता घटेगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News