A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र इस सप्ताह दो ग्रह कर रहे हैं राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा आपकी राशि में असर

इस सप्ताह दो ग्रह कर रहे हैं राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा आपकी राशि में असर

इस सप्ताह के मध्य में बुध ग्रह मेष राशि को छोड़कर वृष राशि में प्रवेश करेगा। जो कि हर राशि के जातकों के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही कुछ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन के लिए शुभ साबित हो सकता है। जानिए आपकी राशि में क्या होगा असर।

मीन राशि

मीन राशि
उस सप्ताह के दौरान बुध राशि बदलकर वृषभ राशि में अर्थात् आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपके लिए नये साहस या नयी शुरूआत के लिए शुभ नहीं है। हांलाकि तीसरे भाव में बुध-शुक्र और सूर्य की युति लेखन में तथा भाई बहनों के साथ संबंधों में खूब लाभ कराएगा। साथ ही कम्यूनिकेशन में भी थोड़े विलंब के साथ भी सफलता तो अवश्य मिलेगी।

आपको सरकारी कामकाज में थोड़ा अवरोध आ सकता है। इस समय आपके प्रोपर्टी संबंधी कार्य पूरे नहीं होंगे। नए वाहन का योग भी नहीं बन रहा है। विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति भी अधिक आकर्षण रहेगा। विदेश से संबंधित काम में किसी न किसी कारण से बिलंब की संभावना रहेगी। वीजा आदि की फाइल चल रही हो तो अप्रत्याशित कारणों से अड़चन खड़ी होगी।

सप्ताह के पूर्वार्ध में गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। माता से दूर जाने का योग है। हृदय की सुख-शांति कम हो रही हो ऐसा प्रतीत होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में पिछले दो दिन लाभदायी रहेंगे। आमदनी और आर्थिक लाभ की संभावना प्रबल बनती दिखाई दे रही है। हांलाकि, इस समय मानसिक दुविधा या उलझन की मात्रा अधिक रहेगी जिससे कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी विशेषज्ञ व्यक्ति की सलाह लें।

Latest Lifestyle News