A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र इस सप्ताह 3 ग्रह रहेंगे एक साथ, जानिए आपका ये सप्ताह कैसे बीतेगा?

इस सप्ताह 3 ग्रह रहेंगे एक साथ, जानिए आपका ये सप्ताह कैसे बीतेगा?

यह सप्ताह सभी राशियो के लिए खास हो सकता हैं। क्योंकि इस सप्ताह एक साथ 3 ग्रह एक साथ रहेगे। यानी कि सूर्य, बुध और शुक्र एक साथ होगे। जिसके कारण इस सप्ताह आपकी नौकरी और व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता हैं। जानिए आपका कासी बीतेगा यह सप्ताह..

कन्या राशि

कन्या राशि
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर कर्क अर्थात् आपकी राशि से लाभ भाव में प्रवेश कर रहा है, जो आपके लिए लाभदायी बनेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में वित्तीय लाभ होगा और आमदनी में वृद्धि तथा उधारी के लिए उत्तम योग बन रहा है। आपको वर्तमान समय में लोगों का सहयोग बढ़िया तरीके से प्राप्त हो सकता है। आपकी यश कीर्ति और मान बढ़ाने वाला काम होगा।

जो लोग विदेश के साथ व्यवसायिक तरीके से जुड़े हैं अथवा आयात-निर्यात का काम करता हैं। उनके लिए भी यह समय बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। सप्ताह की शुरूआत में आप में आनंद, प्रफुल्लितता और उत्साह का स्तर अच्छा रहेगा। जीवन साथी अथवा प्रिय व्यक्ति के साथ कहीं घूमने-फिरने का मन होगा। दिल में सतत प्रेम की भावना रहेगी।

नौकरीपेशा लोगों को बॉस की तरफ से भी पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। सप्ताह के अंतिम भाग में आप को निर्णय लेने में मानसिक उथल पुथल का अनुभव होगा। खर्च की मात्रा अपेक्षा से अधिक रहेगी। वैसे भी जुलाई के अंत तक आपको धार्मिक आयोजन, कर्म कांड अथवा विधि-विधान पर धन खर्च करना पड़ सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News