A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 26 सितंबर से 2 अक्टूबर: इस राशि के लिए जातकों की बदल सकती हैं किस्मत

26 सितंबर से 2 अक्टूबर: इस राशि के लिए जातकों की बदल सकती हैं किस्मत

यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए शुभ के लिए अशुभ साबित हो सकता है, तो किसी राशि के जातकों के लिए शुभ। जानिए आपकी राशि के लिए शुभ है कि अशुभ

Image Source : ptiमीन राशि

मीन राशि
इस सप्ताह में कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है। सप्ताह का पूर्वार्ध आपको संतान के विषय में थोड़ी चिंता कराएगा। संभवतः उनकी तबियत खऱाब होगी अथवा चोटग्रस्त होने से कोई मुसीबत आ सकती है। प्रेम संबंध में भी थोड़ा विवाद या होने की संभावना रहेगी। हांलाकि किसी छोटी बात का बतंगड न बन जाए इसका विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।

नौकरी में आपको इस समय प्रगति और धनलाभ का योग दिखाई दे रहा है। आप सभी कार्य आसानी से और समय पर पूरे कर सकेंगे जिससे कार्यस्थल पर आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों की कृपादृष्टि रहने से आप पदोन्नति एवं वेतनवृद्धि, अधिक बोनस, प्रोत्साहनराशि आदि की अपेक्षा रख सकते हैं।

सहकर्मियों की ओर से खूब सहयोग मिलता रहेगा। जीवनसाथी को भी वर्तमान समय में भागीदार बनाकर काम करेंगे तो आपकी खूब उत्तम प्रगति हो सकती है। सप्ताह के मध्यभाग में किसी विषय में थोड़े अंश में मानसिक उलझन की संभावना रहने से महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेने से पहले दो बार विचार करे और जरूरी हो तो विशेषज्ञों की सलाह भी ले लें।

अंतिम दो दिन आप आनंद और उत्साह में व्यतीत कर सकेंगे। आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी। आप अपनी आंतरिक शक्तियों को बढ़ाने के साथ मनोबल मूजबूत करने के लिए योग और ध्यान का सहारा ले सकते हैं

Latest Lifestyle News