A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

यह सप्ताह हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएगा। जैसे कि किसी जातक को नौकरी, बिजनेस आदि में तरक्की मिल सकती हैं। इस सप्ताह तीन ग्रह बुध, शुक्र और शनि आपकी राशि परवर्तित करने वाले है। जिसके कारण कुछ राशि में शुभ..जानिए

तुला राशि

तुला राशि
इस सप्ताह सूर्य और बुध राशि बदलकर कर्क अर्थात् आपकी राशि से दशम भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपके मान सम्मान यश कीर्ति के लिए अति शुभ रहेंगे। मंगल पुनः वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। वह भी अपनी स्वगृही राशि में मार्गी गति में शुभ फल प्रदान करेगा।

सप्ताह के शुरूआती समय में खर्च की मात्रा थोड़ी अधिक रहेगी। बिजनेस के लिए निवेश करेंगे। विदेश से आमदनी अच्छी रहेगी। जो जातक आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उनको इस समय विशेष लाभ होने की संभावना है। सप्ताह के मध्यभाग में आप शांति से अपने काम कर सकेंगे।

सप्ताह के अंतिम भाग में वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है। परिवार के साथ संबंधों में थोड़ा विवाद होगा। इस समय जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं। जो लोग विवाह के लिए जीवन साथी की खोज में है, उन्हें भी इस समय अच्छा व्यक्ति मिल सकता है इसलिए प्रयत्न चालू रखें।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में

Latest Lifestyle News