A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

यह सप्ताह हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएगा। जैसे कि किसी जातक को नौकरी, बिजनेस आदि में तरक्की मिल सकती हैं। इस सप्ताह तीन ग्रह बुध, शुक्र और शनि आपकी राशि परवर्तित करने वाले है। जिसके कारण कुछ राशि में शुभ..जानिए

कन्या राशि

कन्या राशि
इस सप्ताह शुक्र, बुध और सूर्य तीन ग्रह राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं। राशि से लाभ भाव में तीनों ग्रह आपको अच्छा लाभ और प्रगति प्रदान कराएंगे तथा लोगों का सहयोग प्राप्त कराएंगे। इस सप्ताह मंगल भी पुनः वृश्चिक अर्थात तीसरे भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपको सभी प्रकार से उत्साह बढ़ाने वाला और उद्यम कराने वाला साबित होगा।

पिछले थोड़े समय से कोई पारिवारिक क्लेश चल रहा हो तो उसमें भी राहत मिलेगी। सप्ताह के शुरूआती दो दिनों में लाभेश और लग्नेश का परिवर्तन होने से आप सभी प्रकार से प्रगति करने का विचार और लाभकारी सकारात्मक निर्णय लेंगे।

पूरे महीने के दौरान आपको स्त्रियों से भी लाभ मिलता रहेगा। नए कार्य की शुरूआत में परिवार का साथ मिलता रहेगा। सार्वजनिक जीवन में आप लोगों के सामने अपनी बात की पहल करेंगे और उसका प्रभाव भी पड़ेगा। सप्ताह के पिछले दो दिन में गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना जरूरी है। यात्रा का योग बनेगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में

Latest Lifestyle News