कर्क राशि
कर्क राशि
यह सप्ताह कुल मिलाकर आपके लिए शुभ रहेगा। विशेषकर शुरूआती और मध्यभाग आपके लिए सभी प्रकार से उत्तम रहेगा। अभी गुरू और राहु आंशिक युति में हैं परंतु एक दूसरे से दूर होने से अभी आप के सभी कामों में विघ्न कम होंगे।
परिवार तथा जीवन साथी के साथ भी सुखमय समय व्यतीत करेंगे। आपके आर्थिक तथा उधार वसूली के सभी काम अच्छी तरह पूरे होंगे। एक बात याद रखें कि इस पूरे वर्ष आप शेयर बाजार में जोखिम न उठाएं अन्यथा लाख के हजार होते समय नहीं लगेगा।
नौकरी में अपनी कुशलता से प्रगति कर सकेंगे। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम काज से प्रभावित होंगे जिसका लाभ आपको वेतन में बढ़ोत्तरी या इंसेंटिव के रूप में मिलेगा। पिछले थोड़े समय से नौकरी में सहकर्मियों के कारण जो तकलीफ हो रही थी वह भी दूर होगी।
जीवनसाथी के साथ भी मधुर क्षणों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। प्रिय व्यक्ति के सामने प्रेम प्रस्ताव रखने अथवा डेटिंग पर जाने के लिए अनुकूल समय है। आप मित्र मंडली के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दो दिन आप को व्यथा-चिंता-उपाधि रहेगी और स्वास्थ्य को लेकर शिकायत रहेगी। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में भी मधुरता कम होगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में
Latest Lifestyle News