A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

यह सप्ताह हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएगा। जैसे कि किसी जातक को नौकरी, बिजनेस आदि में तरक्की मिल सकती हैं। इस सप्ताह तीन ग्रह बुध, शुक्र और शनि आपकी राशि परवर्तित करने वाले है। जिसके कारण कुछ राशि में शुभ..जानिए

वृषभ राशि

वृषभ राशि
इस सप्ताह में सूर्य, बुध और मंगल तीनों ग्रह राशि बदल रहे हैं। सूर्य आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश कर रहा है। यह सप्ताह आप के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होने जा रहा है। सप्ताह की शुरूआत में संतान के विषय में अच्छा समाचार मिलेगा। संतान की प्रगति से आप आनंद में रहेंगे। संतान के इच्छुक जातक इसके बारे में पहल कर सकते हैं।

नए प्रेम संबंधों की शुरूआत व वर्तमान संबंधों में आत्मीयता बढ़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई में एकग्रता बढ़ेगी और प्रगति होगी। सप्ताह का मध्यभाग शुभ फलदायी रहेगा। फिलहाल, आपके शत्रु कमजोर रहेंगे।

आर्थिक लाभ, अप्रत्याशित ढंग से आमदनी की वृद्धि, उधारी, लोन जैसे कार्यों का समाधान हो सकता है। नौकरी में महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलेगी अथवा बिजनेस में लाभकारी सौदे पूरे होंगे, जो आप के लिए प्रगति का द्वार खोलेंगे। इसे कोई नया उद्यम शुरू करने का समय भी माना जा सकता है।

सप्ताह का अंतिम भाग आर्थिक रूप से शुभ रहेगा परंतु मानसिक दुविधा व चिंता के कारण आप गुस्सैल स्वभाव के हो जाएंगे एवं नकारात्मक विचार आपको घेर सकते हैं।जीवन साथी के साथ भी शांति से समय व्यतीत करेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News