A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

यह सप्ताह हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएगा। जैसे कि किसी जातक को नौकरी, बिजनेस आदि में तरक्की मिल सकती हैं। इस सप्ताह तीन ग्रह बुध, शुक्र और शनि आपकी राशि परवर्तित करने वाले है। जिसके कारण कुछ राशि में शुभ..जानिए

कुंभ राशि

कुंभ राशि
सप्ताह की शुरूआत में बुध और सूर्य कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं, वे शुक्र के साथ युति बनाएंगे। साथ ही मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है जो शनि के साथ युति बनाएगा। आप हर कार्य में तर्क बुद्धि से आगे बढ़ेगें। आपको हड्डी के दर्द से संबंधित तकलीफ रहेगी।

कभी गलत विचारों में पड़ जाएंगे और परेशानी उठाएंगे परंतु किसी समय आपके भाग्य के बल पर कोई अच्छा कार्य भी हो जाएगा। पिता का सहयोग उत्तम रहेगा। उनकी तरफ से लाभ की अपेक्षा भी रख सकते हैं। जमीन या अचल संपत्ति की दलाली से संबंधित कार्यों से जुड़े जातकों को मेहनत करने पर लाभ मिलेगा।

मेहनत की मात्रा में कदाचित कम लाभ प्राप्त हुआ है ऐसा मन ही मन लगेगा। लोहे या जमीन से उत्पन्न वस्तुओं का व्यवसाय करने वाले लोगों को मेहनत अधिक रहेगी और लाभ कम प्राप्त होगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में

Latest Lifestyle News