A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

जानिए, 11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के दिन राशिनुसार आपके लिए अच्छे होगे या बुरे

यह सप्ताह हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएगा। जैसे कि किसी जातक को नौकरी, बिजनेस आदि में तरक्की मिल सकती हैं। इस सप्ताह तीन ग्रह बुध, शुक्र और शनि आपकी राशि परवर्तित करने वाले है। जिसके कारण कुछ राशि में शुभ..जानिए

मकर राशि

मकर राशि
सप्ताह की शुरूआत में ही बुध कर्क राशि में प्रवेश करेगा, यहां शुक्र और बुध की युति होगी। इस राशि के जातकों में रोमांस की मात्रा अधिक देखने को मिलेगी। वर्तमान समय में प्रिय के साथ अथवा जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक स्थान पर घूमने जाने, केंडल लाइट डिनल, डेटिंग आदि का कार्यक्रम बन सकता है।

भाग्य का अच्छा साथ मिलता दिखाई देगा। संतान की इच्छा पूरी कर सकने से आपको अलग ही खुशी का अनुभव होगा। घर में सौहार्दपूर्ण माहौल महसूस कर सकेंगे। उच्च अध्ययन से जुड़े जातकों की विदेश में अध्ययन की इच्छा है तो पूरी होती दिखाई दे रही है। कामकाज में आप आगे बढ़ सकेंगे।

व्यवसायिक क्षेत्र में कार्यशैली बदलेगी और पुरानी एकरूप पद्धति को छोड़कर आपकी नवीन शैली अपना कर प्रगति करने की संभावना प्रबल बनेगी। आपकी विचारधारा अधिक सकारात्मक बनेगी। और उससे आपको लाभ होगा। मित्रों का सहयोग आशा से कम प्राप्त होगा।

आपके प्रतिस्पर्धी एक चरण में विघ्न पैदा करने का प्रयास करेंगे परंतु आप कैसे भी करके उन्हें परास्त कर सकेंगे। पिता की तबियत का ध्यान रखना पड़ेगा। सप्ताह के अंत में सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेगा। जिसके प्रभाव के चलते धीरे-धीरे तकलीफ शुरू होती जाएंगी। भागीदार के साथ संबंध सामान्य रहेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में

Latest Lifestyle News