धर्म डेस्क: यह सप्ताह हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाएगा। जैसे कि किसी जातक को नौकरी, बिजनेस आदि में तरक्की मिल सकती हैं। इस सप्ताह तीन ग्रह बुध, शुक्र और शनि आपकी राशि परवर्तित करने वाले है। जिसके कारण कुछ राशि में शुभ तो कुछ राशि में अशुभ प्रभाव पडेगा।
ये भी पढ़े-
इस अशुभ प्रभाव के कारण कुछ राशियों के जातकों को मन में परेशानी या फिर कुछ ऐसे फैसले कर लेगे। जिसके कारण उन्हे बाद में पछताना होगा। इस लिए कोई भी फैसला सोच-विचार के करें। नहीं तो आपकी हर मेहनत बेकार जाएगी और उसका क्रेडिट और कोई ले जाएगा। इसके साथ ही मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा हैं। जिसके कारण कुछ लोगों के लिए अच्छा, तो कुछ राशि के लिए खराब होगा। जानिए आपके लिए ये सप्ताह कैसे बीतेगा।
मेष राशि
इस सप्ताह सूर्य और बुध राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बुध आपके लिए मकान और वाहनसुख की प्राप्ति के मामले में उत्तम फलदायी रहेगा। परंतु, सूर्य आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होने के कारण आपको मानसिक अशांति, उद्वेग रहेगा तथा माता को सामान्य शारीरिक कष्ट देगा।
इस सप्ताह में मंगल आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रवेश करेगा, जो आपके लिए अशुभ फलदायी बन रहा है। यह सप्ताह आपके लिए कुल मिलाकर शुभ फलदायी रहेगा। सप्ताह की शुरूआत और मध्यभाग सभी प्रकार से उत्तम दिखाई दे रहा है।। नौकरी-व्यवसाय में दूसरों की मदद मिलती रहेगी। रुके हुए या विलंबित काम पूरे होंगे।
पैसे की लेन देन और उधार-वसूली के लिए भी उत्तम समय है। जीवन साथी के साथ पिछले कितने ही समय कोई मतभेद है तो वह दूर होगा। परिवार के साथ सुख और आनंददायक प्रवास का आयोजन भी होगा।
सप्ताह के अंतिम दो दिन मानसिक चिंता, व्यग्रता, बैचेनी, अनिद्रा जैसी समस्या पैदा करेंगे। पानी से घात भी दिखाई दे रहा है। इसलिए संभव हो वहाँ तक जलाशय के नजदीक जाना टालें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में
Latest Lifestyle News