तुला
तुला राशि
माह की शुरूआत में जो जाातक परीक्षा में बैठ रहे हैं, उनको अपेक्षित नतीजे मिलने की संभावनाएं बहुत कम है। किसी काॅलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने में भी अवरोध का सामना करना होगा। अचानक समस्या आ जाने से ड्रॉप लेने की नौबत भी आ सकती है।
दूसरे सप्ताह दौरान जीवन साथी के साथ अहं का टकराव हो सकता है। हालांकि, सार्वजनिक जीवन के लिए शुभ चरण है। जो लोग पार्टनरशिप में बिजनस करते हैं, उनका भागीदार के साथ थोड़ा अहं टकराएगा। 14 से 16 तारीख़ तक का समय आपके लिए शुभ रहेगा। आमदनी उधार-वसूली और आर्थिक व्यवहार के कार्य आपकी योजना के अनुसार पूरे होंगे।
17 तारीख़ के बाद आपको कभी कभी ऐसा महसूस होगा कि परिवार के लोग और आपका जीवन साथी भी आप को समझने का प्रयास नहीं कर रहा है। इसलिए वर्तमान समय में विशेषकर किसी के साथ गलत बात कर संबंध नहीं बिगाड़ें।
माह के अंतिम सप्ताह दौरान शुक्र राशि बदलकर मेष अर्थात् आपकी राशि से सप्तम भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपकी राशि के पुरुष जातक के लिए वैवाहिक जीवन में थोड़ा तकलीफ दायक साबित होगा। परंतु, वर्तमान समय में आप आप के जीवन साथी को संपूर्ण प्रकार से अनुकूल करने का प्रयत्न करेंगे।
टिप्सः रविवार तथा संभव हो तो हर रोज सूर्य पूजा करें। सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ओम ह्रीम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। गायत्री मंत्र का जाप करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News