कन्या
कन्या राशि
माह की शुरूआत में आप मेहनत के अनुकूल नतीजे नहीं मिलने के कारण असंतोष महसूस करेंगे। आर्थिक कार्यों में कहीं अवरोध भी आ सकते हैं। परिवार में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित तकलीफ रहेगी एवं आप इसके कारण थोड़ी सी चिंता महसूस करेंगे। 3 तारीख़ के बाद का समय आप के लिए शुभ रहेगा और कार्य में सफलता मिलेगी।
वित्तीय लाभ मिलने से आप मानसिक ताजगी का अनुभव करेंगे। जीवन साथी के भाग्य तथा सहयोग से आप सर्वांगीण प्रगति करेंगे। किसी धार्मिक यात्रा के लिए शुभ समय है। हालांकि, पूर्वार्ध के अंत में सूर्य राशि बदलकर मेष अर्थात् आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रवेश कर रहा है, जो आपके लिए तकलीफदेह साबित होगा।
सरकारी अथवा कानूनी काम में अवरोध उत्पन्न होगा। माह उत्तरार्ध में नया साहस करने से बचना चाहिए अन्यथा हानि का सामना करना पड़ सकता है। छोटे भाई बहनों के साथ भी संबंध बिगड़ सकते हैं। व्यापार में निवेश किया पैसा अभी कुछ समय के लिए फंस सकता है।
माह का अंतिम सप्ताह आप के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। आपकी राशि से अष्टम भाव में शुक्र अचानक धन लाभ हेतु शुभ फल प्रदान करेगा। पत्नी और ससुराल पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार अथवा लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं।
टिप्सः बुध का रत्न पन्ना धारण करें। बुधवार आेम बुध बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News