सिंह
सिंह राशि
माह की शुरूआत में बुध राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। जो आप के लिए सामान्य फलदायी साबित होगा। शनि वक्री होने से अभी के समय में आप को नौकरी में थोड़ी तकलीफ का अनुभव होगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग भी बन सकता है, जो शायद आपको पसंद भी नहीं आएगा। नौकरी में काम का भार भी बढ़ सकता है। वैवाहिक जीवन में भी जीवन साथी का अपेक्षाकृत सहयोग प्राप्त नहीं होगा।
दूसरे सप्ताह में आर्थिक लाभ और आमदनी के लिए किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। उधार वसूली के लिए दूसरे स्थान अथवा लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। माह उत्तरार्ध में आप मानसिक अशांति का शिकार हो सकते हैं और भाग्य का साथ मिलने में अवरोध आएगा। प्रोपर्टी और जमीन-मकान-वाहन के विषय में भी तकलीफ का सामना करने की तैयारी रखनी पड़ेगी।
माह के अंतिम चरण में आपको पूर्व में किए प्रयासों का फल मिलेगा। आपको भाई बहन का सहयोग मिलेगा। आप मेहनत और लगन से विघ्नों के बीच भी तमाम कार्य पूरे करने के लिए समर्थ बनेंगे। माता की तबीयत की चिंता और चल अचल जायदाद की चिंता हो सकती है। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
टिप्सः मंगलव का रत्न कोरल साथ रख सकते हैं। गणपति उपासना करने से उत्तम फल मिलने की संभावना है।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News